Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

सीएचसी मे पेड काटने के मामले मे सांसद ने लिया संज्ञान, सीएमओ से की बात,वन विभाग ने सीएचसी अधीक्षक को भेजी नोटिस, तीन दिन मे मांगा जवाब


मिहींपुरवा(बहराइच)। मिहींपुरवा विकास खण्ड परिसर से सटे स्वास्थ्य विभाग के परिसर में लगे बेशकीमती अवैध रुप से काटे गये पांच सागौन के पेड़ों का चिरान मिहीपुरवा सीएससी के इंचार्ज डा राम नारायन वर्मा के सरकारी आवास से वन विभाग ने बरामद कर वन रेंज केस दर्ज किया था | डाक्टर के फरार होने के कारण नोटिस तामील नही हो पायी थी | कल वन विभाग को सूचना मिली कि डा राम नारायन वर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिहीपुरवा में मौजूद है तो वन विभाग ने नोटिस भेज कर तीन दिन में जबाब मांगा है |


प्राप्त समाचार के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा रामनरायण वर्मा के द्वारा परिसर में लगे सरकारी सागौन के पेडो को कटवा कर चिरान करा अपने सरकारी आवास में डम्प कर लिया गया था | जिसको वन विभाग द्वारा बरामद किये जाने के मामले पर कडा संज्ञान में लेते हुए बहराइच सांसद अक्षयवरलाल गोंड ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी बहराइच को फोन कर डा राम नारायन वर्मा के द्वारा अस्पताल के आवासीय परिसर में लगे पांच पेडो को अवैध रूप से कटवाने के सम्बन्ध में पूंछा कि अभी तक सरकारी पेंडो के काटने का मुकदमा पंजीकृत क्यों नही कराया गया है | और सीएमओ को कडी फटकार लगाई तथा इसकी शिकायत शासन में करने की बात कही है जबकी डा अभी मामले को रफादफा करने की जुगत में लगें हैं।


Post a Comment

0 Comments