दरियाबाद, बाराबंकी:सोशल मीडिया पर एक धर्म विशेष के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी करना एक युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने उसे मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक घटना की रिपोर्ट दरियाबाद कोतवाली में नूर आलम राईन चेयरमैन व अशरफ अली की तरफ से दी गई तहरीर पर दर्ज किया गया है। चेयरमैन ने कहा है कि विशाल शुक्ला नामक युवक द्वारा एक धर्म विशेष के संबंध में आपत्तिजनक बातें लिखकर पोस्ट किया गया था। उस पोस्ट पर विशाल के फेसबुक मित्रों ने काफी आपत्तिजनक टिप्पणी कर एक धर्म विशेष के लोगों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाई है।नूर आलम राईन ने कहा है कि यह मामला संज्ञान में आने के बाद अशरफ अली ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी और मेरे द्वारा पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की गई थी जिस पर दरियाबाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाल सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि विशाल शुक्ला नाम के युवक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर धर्म विशेष के लिए टिप्पणी की थी। फेसबुक पर की गई पोस्ट धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली थी। जिसके चलते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन द्वारा किसी भी तरह की अफवाह फैलाने अथवा विरोध स्वरूप प्रतिक्रिया व्यक्त करने से बचे। अन्यथा शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ