मलिहाबाद लखनऊ। मंगलवार को मलिहाबाद तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में किया गया। जिसमे ममुख्य विकास अधिकारी मनीष बंशल, एडीएम एफआर विपिन मिश्रा, एस पी ग्रामीण ह्रदेश कुमार, एसडीएम मलीहाबाद अजय कुमार राय, तहसीलदार मलीहाबाद शम्भू शरण, व क्षेत्राधिकारी मलीहाबाद योगेंद्र सिंह आदि अधिकारियों ने पीड़ितों की फरियादें सुनी समाधान दिवस में कुल 132 शिकायतें आयी जिसमे से 7 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
कैथुलिया गांव से स्वयं सहायता समूह के लिए राशन की दुकान आंवटन मामले मे की जा रही धांधली की शिकायत को लेकर दर्जनों महिलाएं तहसील पहुंची।जो डीएम से मिलने की जिद कर बैठी और वह तहसील में बैठकर डीएम साहब का इंतजार करने लगी। जब करीब 1.25 बजे डीएम अभिषेक प्रकाश जब तहसील पहुंचे तो उन्होंने न केवल महिलाओं की समस्या सुनी बल्कि गुरुवार तक समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद डीएम ने एसडीएम व बीडीओ को मौके पर जाकर उक्त प्रकरण निबटाने के निर्देश दिए।
कैथुलिया गांव की सुमन सिंह ने बताया कि वह पांच वर्षों से राजगुरु स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष हैं। जिसका खाता देना बैंक,बैंक आफ बडौदा मे है। आरोप है कि किसी व्यक्ति द्वारा इसी नाम से झूठी रिपोर्ट बनवाकर बैंक मे खाता खुलवा लिया और प्रार्थिनी के खाते से पैसे का लेन देन किया जा रहा है। इस मामले मे जिलाधिकारी ने एसडीएम व बीडीओ को गुरुवार तक मामला निबटाने के निर्देश दिए हैं।
भारतीय किसान यूनियन (तोमर गुट) के ब्लाक माल के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार रावत ने ज्ञापन देकर आरोप लगाया है कि फलपट्टी क्षेत्र के 80% भूमि पर बागवानी होती है और शेष भूमि पर कृषि होती है। यहां के लघु एवं सीमान्त कृषकों के लिये कृषि उपकरणों पर 50 से 75% अनुदान की ब्यवस्था दी जाती है। मगर ये सुविधा किसानों को नही मिल रही है। जिससे यहां का किसान बागों को सस्ते भाव में बेंच रहे है। मामले की जांच के लिए समबन्धित विभाग को निर्देश दिए गए।अमानीगंज गांव निवासी लखन ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि गांव के ही कुछ लोगों द्वारा पंचायत की सुरक्षित भूमि 2976क पर अवैध तरीके से कब्जा कर उस पर बंगला बनवा लिया है। मामले की जांचकर कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
सडक निर्माण के लिये अनेकों प्रार्थनापत्र के बावजूद नही बन सकी सडक।
कस्बा मलिहाबाद के मोहल्ला केवलहार निवासी यूसुफ ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि मलिहाबाद तहसील के सामने से गढी संजर खां गांव को जोडने वाली करीब चार कि0मी0 लम्बी सडक चौधराना और मुंशीगंज के बीच मे पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। इसे ठीक कराने के लिये यूसुफ समेत अन्य कई लोगों ने सम्पूर्ण समाधान दिवसों मे अनेकों बार प्रार्थना पत्र दिये बावजूद इसके सडक की मरम्मत आजतक नही की जा सकी। जिसके चलते आयेदिन लोग हादसों का शिकार हो रहे है।
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि मलिहाबाद में मार्केटिंग के द्वारा धान क्रय केंद्र चलाया जा रहा है जो तहसील से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर है जिसका निरीक्षण किया गया और अब तक 70 किसानों का धान खरीदा जा चुका है इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि क्रय केंद्र का प्रचार और प्रसार किया जाए जिससे किसानों को धान क्रय केंद्र की लोकेशन का पता चल सके और किसानों को धान का सरकारी मूल्य जो 18 रुपय 68 पैसे है वह सीधे किसान के खाते में जाए जिसमें कोई भी बिचौलिया कोई खेल न कर सके।
0 टिप्पणियाँ