Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

18 वर्षिय खलासी की चलती हुई प्राइवेट बस से गिरकर हुई मौत


 घोरावल (सोनभद्र) : सोमवार की शाम साढ़े पांच बजे के लगभग चलती हुई प्राइवेट बस से गिरकर खलासी की मौत हो गई। घटना घोरावल रावर्ट्सगंज मुख्य मार्ग पर खरुआव गांव के हनुमान मंदिर के सामने की है। घोरावल से राबर्ट्सगंज की ओर जा रही चलती बस से खलासी का काम कर रहा युवक अचानक बस के दरवाजे पर से नीचे गिर पड़ा। जहां वह गंभीर रूप से घायल हो गया और खून से लथपथ हो गया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। बस के चालक और कंडक्टर बस छोड़ कर फरार हो गए। तथा सवारिया बस छोड़कर निकल गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर कोतवाली निरीक्षक बृजेश सिंह मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की सहायता से सड़क पर खून से लथपथ पड़े युवक को सरकारी अस्पताल पहुंचवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल से पुलिस ने युवक के बारे में जानकारी की तो पता चला कि वह दीवा का निवासी है उसका नाम छोटू बताया गया। जिसकी उम्र लगभग 18 वर्ष है।

Post a Comment

0 Comments