उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में आयोजित समाधान दिवस, 39 शिकायतों में 7 का मौके पर हुआ निस्तारण

उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में आयोजित समाधान दिवस, 39 शिकायतों में 7 का मौके पर हुआ निस्तारण



मलिहाबाद,लखनऊ। सरोजनी नायडू सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। समाधान दिवस में कुल 39 शिकायतें आयीं जिनमें से 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। तहसील समाधान दिवस में मंडौली गांव की विधवा महिला संध्या ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके पति की मौत के बाद ग्राम प्रधान के इशारे पर उसका व उसकी पुत्री का नाम परिवार रजिस्टर में नही दर्ज किया जा रहा है। जबकि सन्ध्या ने अपने पति का मृत्यु प्रमाण पत्र भी बनवा लिया है और उसके पास आधार व निर्वाचन कार्ड भी मौजूद है। कुकुरा गांव के बैजनाथ ने 10 माह से अपनी वृद्धा पेंशन न आने की शिकायत दर्ज कराई। माल के शाहपुर गोड़वा निवासी अब्दुल्ला ने आवंटन की भूमि पर कब्जा न दिलाये जाने की शिकायत दर्ज कराई। सहिलामऊ निवासी अमृतलाल ने शिकायत में बताया कि उसके गांव में गाटा संख्या 376 रकबा 0.569 हे0 जो कब्रिस्तान में दर्ज है लेकिन रेलवे विभाग के अधिकारी रेलवे की जमीन बताकर शव दफनाने से मना करते हैं जिसकी शिकायत बीते 3 नवंबर को तहसील में प्रार्थनापत्र दिया था जिस पर लेखपाल ने मौके पर न जाकर पैमाइश की रिपोर्ट लगा दी।

इस मौके पर एसडीएम अजय कुमार राय, तहसीलदार शम्भू शरण सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ