मोहम्मदी खीरी:शक्ति गैस एजेंसी की ओर से नया गैस कनेक्शन मेला का आयोजन नगर पालिका परिषद के सामने किया गया मेले का उद्घाटन फीता काटकर विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह और नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा ने किया मेले में लोगों को छूट पर 50 गैस कनेक्शन प्रदान किया गए। इसके अलावा मेले में लोगों को चूल्हे लाइटर आदि उपकरण 10 से 20% छूट पर प्रदान किये गए शक्ति गैस एजेंसी के प्रोपराइटर सौरभ गुप्ता ने बताया कि इस मेले का आयोजन लोगों को कम दरों पर गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए किया गया था जिसमें 50 लोग कनेक्शन पाकर लाभान्वित हुए मेले में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह और चेयरमैन संदीप मेहरोत्रा कन्हैया ने लाभान्वित लोगों को रेगुलेटर, कनेक्शन बुक, सिलेंडर व चूल्हा प्रदान किया इस अवसर पर सीओ अभय प्रताप मल्ल प्रभारी निरीक्षक बृजेश त्रिपाठी भाजपा बहादुर नगर मंडल अध्यक्ष अद्वैत सिंह भाजपा नगर महामंत्री रवि शुक्ला नीरज रस्तोगी आईटी विभाग के धौरहरा लोकसभा प्रभारी रितेश शुक्ला दिनेश गुप्ता मनोज गुप्ता संजय चतुर्वेदी हनी मेहरोत्रा सुशील वर्मा मीना देवी उर्फ बसंती हरभजन सिंह दीपक अग्निहोत्री अवनीश प्रताप सिंह शिवम राठौर पुनीत बाजपेई भूरे सिंह चौहान सचिन गुप्ता हेमू रजनीश बाजपेई आलोक शुक्ला गैस एजेंसी कर्मचारी रोहित शुक्ला अतुल गुप्ता प्रिंस मेहरोत्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ