Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

बाल विवाह का विरोध करेंगे इसके साथ-साथ एक घर से पूरा मोहल्ला और क्षेत्र में यज्ञ शिक्षा की जागरूकता फैलाई जाए :सरिता सिंह


जरवल (बहराइच) घर में यदि शिक्षा का अभाव है तो बाल विवाह का प्रचलन जोरों पर रहेगा और यदि परिवार के लोग शिक्षित हैं तो वह बाल विवाह का विरोध करेंगे इसके साथ-साथ एक घर से पूरा मोहल्ला और क्षेत्र में यज्ञ शिक्षा की जागरूकता फैलाई जाए और घर में लोग शिक्षा के प्रति अपनी रुझान पैदा करें तो बाल विवाह जैसी कुरीतियों पर अंकुश लगाया जा सकता है| प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य बनता है कि वह अपने पुत्र एवं पुत्रियों को पहले शिक्षित करें उसके बाद उनका विवाह उचित समय पर ही करें। 


यह बातें हैं भारतीय ग्रामोत्थाँन सेवा विकास संस्थान द्वारा संचालित सब सेन्टर चाइल्ड लाइन जरवल रोड प्रभारी सरिता सिंह के द्वारा विकासखंड जरवल के ग्राम पंचायत करमुल्लापुर में प्रा. वि. पकड़ी मे बाल विवाह अधिनियम के तहत बाल विवाह साप्ताहिक जागरुकता अभियान कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने बताया की बाल विवाह कानूनन अपराध है इसलिए बच्चो की सही आयु में ही विवाह करे तथा मिशन शक्ति के विषय में बताया कि हर विभाग में महिलाओं का योगदान है। इसलिए महिलाओं का शिक्षित होना बहुत जरूरी है बच्चो को शिक्षित करना तथा बाल श्रम नहीं कराना है। उन्होंने हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताते हुए कहा कि चाइल्ड लाइन1098 हर समय 24 घन्टे सेवा में तत्पर हैं मुसीबत के समय अवश्य याद करे तथा बाल विवाह होता देखे तो निकटतम थाना मे अवश्य सूचित करें तथा 1098 को सूचना देने का कष्ट करें। कार्यक्रम में प्रा. वि. की प्रधानाचार्य दीप्ति सिंह ग्राम वासी तथा सब सेन्टर टीम सदस्य शिव नायक सिंह,संजय सिंह ,विनोद सिंह उपस्थित रहे।


 


Post a Comment

0 Comments