परशुराम सेवा समिति उ.प्र. की बैठक संपन्न, एक जुट रहने की अपील

परशुराम सेवा समिति उ.प्र. की बैठक संपन्न, एक जुट रहने की अपील



इकदिल। परशुराम सेवा समिति उत्तर प्रदेश की बैठक आदर्श प्राथमिक विद्यालय एवं इंडियन एकेडमी इकदिल में संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता संरक्षक श्री नरेश चंद्र भटेले (पूर्व प्रधानाचार्य करहल) ने की तथा संचालन प्रदेश संगठन मंत्री प्रतीक तिवारी ने किया । बैठक में भगवान श्री परशुराम जी के चित्र पर सभी पदाधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर व दीप जलाकर पूजा अर्चना की । बैठक में संगठन की मजबूती एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई । परशुराम सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सुशील सम्राट ने संगठन के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि सभी पदाधिकारी एकजुट होकर संगठन को मजबूती प्रदान करें । अध्यक्षता कर रहे नरेश चन्द्र भेटेले ने परशुराम सेवा समिति से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की अपील की। बैठक में संरक्षक लालजी प्रसाद दुबे, नरेंद्र त्रिपाठी, आनंद प्रकाश नारायण दुबे, राज कुमार दीक्षित, हरिप्रकाश चौधरी, कृष्ण मोहन अग्निहोत्री, प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा बॉबी, प्रदेश उपाध्यक्ष केके चतुर्वेदी, प्रदेश महामंत्री प्रदीप दुबे, प्रदेश संगठन मंत्री प्रतीक तिवारी, प्रदेश संगठन मंत्री अनिल चौधरी, प्रदेश सचिव मुकेश दीक्षित, इटावा जिला अध्यक्ष शिवाकान्त दुबे, जिला महामंत्री धर्मेन्द्र दुबे, औरैया जिला अध्यक्ष पंकज अवस्थी एडवोकेट आदि ने अपने-अपने विचार रखे । बैठक में परशुराम जयंती धूमधाम से मनाये जाने पर भी विचार किया गया । बैठक में सर्वसम्मति से यह भी तय किया गया कि औरैया जिला अध्यक्ष पंकज अवस्थी एडवोकेट के पुत्र के इलाज के लिए संगठन के सभी पदाधिकारी तन मन धन से सहयोग करेंगे । बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को समिति की बैठक आयोजित की जाएगी ।समिति की अगली बैठक 3 जनवरी दिन रविवार को दोपहर 12 बजे से प्रदेश सचिव मुकेश दीक्षित के आवास कल्पनानगर सिविल लाइन (सूर्या पैथोलॉजी के पास) इटावा में होगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ