डीजे पर नर्तकियो के साथ नाचने को लेकर बरात में जमकर चले लाठी-डंडे, बाराती और ग्रामीणों के बीच हुए मारपीट में कई घायल, तीन गम्भीर

डीजे पर नर्तकियो के साथ नाचने को लेकर बरात में जमकर चले लाठी-डंडे, बाराती और ग्रामीणों के बीच हुए मारपीट में कई घायल, तीन गम्भीर




जमुनहा-श्रावस्ती। मल्हीपुर थाना अंतर्गत गंगापुर गाँव मे शनिवार को आयी बारात में डीजे पर नृत्य कर रही नर्तकियो के संग थिरकने को लेकर बराती और हसनापुर गाँव के कुछ लोगों में कहासुनी के दौरान मारपीट हो गई। जिसमें कई लोग जख़्मी हो गये। मारपीट के दौरान बारात में भगदड़ मच गयी। जो दोनों पक्षों के सम्भ्रांत लोगो के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर ले जाकर इलाज कराया। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत लक्ष्मनपुर गंगापुर के मजरा गंगापुर गाँव मे जीवन लाल के घर पर पड़ोसी जनपद बहराइच के नवाबगंज थाना क्षेत्र के बवरिहा से बारात आयी थी।जलपान करने के बाद वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद रात्रि में लगभग 12:30 बजे डीजे पर नर्तकियां नृत्य कर रही थी। तभी हसनापुर गाँव के कुछ युवक डीजे की धुन पर थिरक रही नर्तकियों के साथ नृत्य करने लगे। डीजे संचालक से बार-बार गीत बदलने की फरमाइश करने के दौरान बराती और हसनापुर गाँव के युवकों के बीच कहासुनी हो गयी।बात इतनी बढ़ गयी कि बराती और दूसरे पक्ष के युवक आपस में भिड़ गये। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चलने लगे। मारपीट में बाराती पक्ष से रक्षाराम पुत्र बलराम, सर्वजीत पुत्र जगतपाल व मुकेश पुत्र नन्दकिशोर को गम्भीर चोंटे आयी है। जबकि इनको बचाने में पांच अन्य बारातियों को भी हल्की-फुल्की चोंटे आयी है। घायलों को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर ले जाकर इलाज कराया गया। दूसरे पक्ष के भी कुछ लोगों को चोटें आयी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ