Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

चोरो के होसले बुलंद कही दुकान कही औरतों के जेवरातों व मोबाइल को निशाना बना रहे चोर



बरमबाबा खीरी:मिली जानकारी के अनुसार भीरा थाना क्षेत्र के गांवों में चोरो के होसले बुलंद कही दुकान कही औरतों के जेवरातों व मोबाइल को निशाना बना रहे चोर चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे ऐसे शातिर चोर नही थम रही चोरी जैसी घटनाएं बीते कुछ महीने पहले बरमबाबा चौरहे पर ही तीन दुकानों मे चोरो ने सेंध लगाकर चोरी जैसी घटनाओं को अन्जाम दिया था और फिर जंगल नम्बर सात के नदी कटान पीडित की रात मे साईकिल चोरी फिर आमटांडा गांव मे औरत के गले के कुछ जेवर और बीती रात एक घर को चोरो ने फिर बनाना चाह निशाना पर रहे नाकाम घरवालों ठंड ज्यादा होने की वजह से लोग जल्द ही अपने आशियाने मे दुबक जाते है इसी का फायदा उठा रहे है शातिर चोर और दे रहे है चोरी जैसी घटनाओं को अन्जाम फिलहाल घर वालो के नींद से जागने पर चोरो के हाथ एक मोबाईल ही हाथ लगा हालांकि कोई बडी चोरी नही पर सबक जरूर है सर्दियों का समय आते ही चोरो के हौसले बुलंद हो जाते है ।


Post a Comment

0 Comments