कोतवाली पुलिस ने जिला मजिस्ट्रेट की ओर से जिला बदर किए गए एक शख्स को क्षेत्र से किया गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने जिला मजिस्ट्रेट की ओर से जिला बदर किए गए एक शख्स को क्षेत्र से किया गिरफ्तार


 अयोध्या। जनपद के अयोध्या कोतवाली पुलिस ने जिला मजिस्ट्रेट की ओर से जिला बदर किए गए एक शख्स को क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान किया है।

बुधवार को क्षेत्राधिकारी अयोध्या राजेश कुमार राय ने बताया कि पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार के निर्देश पर अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत अयोध्या कोतवाली पुलिस ने रामसुभावन निवासी किशुनदासपुर कोतवाली अयोध्या को गिरफ्तार किया है। रामसुभावन के खिलाफ कोतवाली में गुंडा अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया था और पुलिस की रिपोर्ट पर जिला मजिस्ट्रेट ने उसे 6 माह के लिए जिला बदर किया था, लेकिन मजिस्ट्रेट का आदेश होने के बावजूद वह क्षेत्र में ही रह रहा था। उन्होंने बताया कि अयोध्या कोतवाली पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ