Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

क्षेत्र पंचायत निधि से कराये जा रहे वाटर हार्वेस्टिगं, इण्टर लॉकिगं व आरसीसी के काम मे ठेकेदारो द्वारा जमकर किया जा खेल



 बिछिया, उन्नाव(अमृत प्रभात)। ब्लाक मे क्षेत्र पंचायत निधि से कराये जा रहे वाटर हार्वेस्टिगं, इण्टर लॉकिगं व आरसीसी के काम मे ठेकेदारो द्वारा जमकर खेल किया जा रहा है जिसकी सच्चाई एक पखवारा पहले सीडीओ के निरीक्षण मे उजागर हुयी। मानकविहीन कार्य कराये जाने से बीडीसी सदस्यो मे रोष है। ब्लाक कार्यालय में क्षेत्र पंचायत निधि से करीब एक करोड़ की लागत से अलग अलग मदो से वाटर हार्वेस्टिगं, इण्टरलॉकिंग, सीसी रोड व ब्लाक कक्षो के सुन्दरीकरण का कार्य कराया जा रहा है। वाटर हार्वेस्टिग कार्य व ब्लाक कक्षों सुंदरीकरण में जमकर मानक विहीन कार्य कराया गया है। कमरो का प्लास्टर झड़ रहा है खिड़की पल्ले फट रहे व उनकी रंगाई पुताई नहीं करायी गयी। कमरों की वायरिगं आधी अधूरी छोड़ दी गयी। मानक विहीन वाटर हार्वेस्टिग के कार्य को सीडीओ निरीक्षण मे पाया गया था। बड़ी बात यह है क्षेत्र पंचायत निधि की इतनी बड़ी रकम को क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रस्तावो को नकार कर बीडीओ व प्रमुख की मनमानी के चलते गॉव मे काम न कराकर करोड़ो का बजट ब्लाक के कार्यो मे खर्च किया जा रहा है। जिसको लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्यो मे रोष है। क्षेत्र पंचायत के एक वरिष्ठ सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर बताया एक वर्ष से अधिक समय गुजर जाने के बावजूद कोई बैठक नही बुलायी गयी। जबकि नियमानुसार वर्ष मे क्षेत्र पंचायत की 6 बैठक होनी चाहिये। 4 बैठको का होना अनिवार्य है। क्षेत्र पंचायत की गठित समितियो से सदस्य आज तक अन्जान है। सदस्यो का कहना है बैठक में प्रस्तावित कार्यो को गांव मे न कराकर जिम्मेदारो द्वारा पूरा बजट ब्लाक मे खर्च कर दिया है। बीडीसी सदस्यो ने उच्चस्तरीय जॉच कराने की मॉग की है।


Post a Comment

0 Comments