पुलिस के पहरे के बावजूद सपा नेताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

पुलिस के पहरे के बावजूद सपा नेताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन




बलरामपुर। गन्ना किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी से रहे पूर्व विधायक मशहूद खान सपा नेता राजेश्वर मिश्रा व जिलाध्यक्ष रामनिवास मौर्या के नेतृत्व में बजाज चीनी मिल इटई मैदा पर धरना प्रदर्शन करने जा रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रास्ते मे ही रोक लिया। इस दौरान सपाइयों ने प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुँचे सदर एसडीएम नागेंद्र नाथ यादव व उतरौला एसडीएम को पूर्व विधायक व सपा नेताओं ने ज्ञापन सौंपा। सपा नेता राजेश्वर मिश्रा ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार किसानों को पूंजीपतियों के हवाले कर रही है, सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण ढंग से किसानों के बकाया भुगतान व समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन करने जा रहे थे लेकिन इस अहंकारी सरकार के नौकरशाहों द्वारा सपा कार्यकर्ताओं की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है, उन्होंने कहा कि प्रशासन पुलिस के बल पर जो रवैया अपना रही हैं उससे सपा कार्यकर्ताओं का हौसला टूटने वाला नहीं है, किसान हमारे देश के अन्नदाता हैं और किसानों के साथ हो रहे किसी भी प्रकार के अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा आगामी 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर किसानों की समस्याओं को दूर कर दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ