इटावा । कृषि कानून के विरोध में आज ताली थाली बजाकर विरोध दर्ज करते हुए जनपद के कांग्रेसियों को पुलिस ने कचहरी गेट पर ही रोक दिया। कोंग्रेस जिलाध्यक्ष मलखान सिंह के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता ताली थाली बजाते हुए कचहरी से इंजीनियरिंग कॉलेज होते हुये सांसद को ज्ञापन देने जा रहे थे तभी कचहरी गेट पर मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा, एसडीएम सदर सिद्धार्थ, सीओ सिटी राजीव प्रताप ने पुलिस बल के साथ कोंग्रेसी नेताओ को रोका लेकिन धक्का मुक्की कर आगे बढ़ने का प्रयास करते कोंग्रेसियो को पुलिस ने पकड़ कर पुलिस लाइन भेज दिया। कोंग्रेस जिलाध्यक्ष ने इस कार्यवाही को विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कहा। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि ये सभी बिना अनुमति प्रदर्शन कर रहे थे इसलिये रोका गया है । इस प्रदर्शन में पूर्व जिलाध्यक्ष उदयभान सिंह, कोमल सिंह कुशवाह, राशिद खान, पल्लव दुबे, आलोक यादव समेत कई अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ