Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

अराजक तत्वों में देवी-देवताओं के प्रतिमाओं को किया खंडित, हिंदू संगठनों में रोष




रिसिया(बहराइच)। रिसिया के चकिया समय माता मंदिर में अराजक तत्वों ने देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को खंडित कर दिया। सुबह जब पुजारी ने देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी। इस दौरान मौके पर पहुंचे हिंदू संगठनों में भी रोष प्रकट किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रतिमाओं की मरम्मत कराकर सही कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

थाना रिसिया अंतर्गत चकिया समय माता मंदिर क्षेत्र में आस्था का प्रतीक है। जहां प्रतिदिन श्रद्धालु पूजन-अर्चन के लिए जाते हैं। रविवार सुबह जब पुजारी राम दुलारे पाठक,राम फेरन पाठक,लल्लन पाठक मंदिर में पहुंचे। तो गेट के ताले टूटे हुए थे और प्रतिमाएं खंडित थी इसकी सूचना उसने पुलिस को दी। इस दौरान हिंदू संगठन भी वहां जमा हो गए। उन्होंने इस घटना के प्रति रोष व्यक्त किया। पुलिस ने तुरंत प्रतिमाओं की मरम्मत कराकर सही कराया और गेट पर ताला जड़वाया। इससे पूर्व भी यहां इस तरह की घटना घट चुकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


Post a Comment

0 Comments