Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

एक शख्‍स ने अपनी धार्मिक पहचान छिपाकर की शादी, बच्‍चे के जन्‍म के बाद हुआ.....?

 


जनपद गोरखपुर (Gorkhpuar) अन्तर्गत  जिहाद(zihad ) का नया मामला में सामने आया है। यहां सहजनवां(sahjanwa) थाना क्षेत्र में एक शख्‍स ने अपनी धार्मिक पहचान छिपाकर शादी( marriage) की। शादी(marriage) के बाद लड़की(girl) को तरह-तरह की यातनाएं दीं और बच्‍चा पैदा होने के बाद पत्‍नी को छोड़कर फरार हो गया। 

मिली जानकारी के अनुसार, तीन साल पहले इस शख्‍स ने पीडि़ता से शादी की थी। शादी के बाद कुछ दिनों तक तो सब ठीक चला लेकिन इसके बाद वह अपनी पत्‍नी से अक्‍सर मारपीट करने लगा। वह शहर में किराए का एक मकान लेकर परिवार के साथ रहता था। आरोप है कि शादी के बाद जब कभी पत्‍नी उससे उसके परिवार के बारे में पूछती, वह बात टाल देता था। इस बीच पत्‍नी गर्भवती हो गई। लेकिन जैसे ही बच्‍चा पैदा हुआ पति दोनों को छोड़कर फरार हो गया। काफी दिनों तक जब उसने पत्‍नी-बच्‍चे की सुध नहीं ली तो उसकी पत्‍नी एसपी नार्थ के दफ्तर पहुंची। इंसाफ की गुहार लगाई। एसपी नॉर्थ ने सहजनवां थाना पुलिस को मामले की जांच कर केस दर्ज करने और कार्रवाई करने का आदेश दिया।  

पीडि़ता का दावा है कि उसने अपने स्‍तर से पति के बारे में जानकारी की तो वह दूसरे धर्म का निकला। उसने सहजनवां थाने में भी तहरीर दी। इस बारे में सहजनवां के एसओ ने बताया कि वह मामले की जांच कर रहे हैं। पीडि़ता से शादी के सबूत मांग गए हैं। 

Post a Comment

0 Comments