लखीमपुर खीरी: सोमवार को पुलिस महा निरीक्षक लखनऊ रेंज लक्ष्मी सिंह ने तहसील गोला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पचतोर समेत अन्य समीपवर्ती गांव के किसानों के साथ संवाद किया।
आईजी लखनऊ रेंज लक्ष्मी सिंह ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से स्थानीय समस्याओं, मुद्दों एवं पहलुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। किसान संवाद कार्यक्रम के दौरान मौजूद ग्रामीणों से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान किसानों ने विभिन्न मुद्दों पर आधारित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने पचतोर स्थित गुरुद्वारे में माथा टेका। उन्होंने जनपद की समृद्धि एवं खुशहाली हेतु अरदास की।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी गोला गोकरण नाथ अखिलेश यादव, क्षेत्राधिकारी पुलिस गोला आरके वर्मा मौजूद रहे।
भ्रमण के दौरान बच्चे को सब्जी बेचते देख रुकी आईजी, खरीदी सब्जी
पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ रेंज लक्ष्मी सिंह ने रोड पर सब्जी बेचते बच्चे को देख अपनी गाड़ी रुकवायी। बच्चे को सब्जी बेचता देख आईजी ने बच्चे से सब्जी खरीदी ओर काफी देर बातचीत की और उससे उसके परिवार के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी हासिल की। बच्चे ने बताया कि इस समय विद्यालय बंद चल रहे हैं। इसलिए वह अपने पिता का हाथ बंटाने के लिए दुकान पर अपने पिता की मदद के लिए बैठता है। आईजी से बातचीत करके एवं अपने बीच पाकर बच्चे एवं उसके परिवार के चेहरे खिल उठे।
0 टिप्पणियाँ