बाराबंकी, रामनगर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत राजकीय धान क्रय केंद्र चंदनापुर में क्रय केंद्र प्रभारी द्वारा मनमानी करते हुए महीनों से अपनी बारी का इंतजार कर रहे किसानों के धान की तौल न कर बिचौलियों का धान तौले जाने, तथा भीषण ठंड के मौसम में महीनों से अपने ट्रैक्टर ट्राली पर धान लिए क्रय केंद्र पर खड़े अपनी बारी का इंतजार कर रहे किसानों को नजरअंदाज करना, तथा किसानों की समस्याओं जिसके संबंध में भारतीय किसान यूनियन टिकैत द्वारा उप जिलाधिकारी रामनगर को कई कई बार ज्ञापन देकर समस्याओं के निराकरण की मांग की गई किंतु किसानों की धान तौल से संबंधित समस्याओं के प्रति तहसील प्रशासन की उदासीनता के चलते किसान यूनियन की ब्लॉक इकाई रामनगर द्वारा धारणा के 13 वें दिन दिनांक 23 दिसंबर को धरना स्थल पर सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक क्षेत्रीय किसान अनशन पर बैठेंगे, इस बीच किसानों द्वारा प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की सद्बुद्धि के लिए किसान धरना स्थल पर हवन कर अपने धान की आहुतियां देंगे
0 टिप्पणियाँ