रूपईडीहा(बहराइच)। भारतीय मजदूर किसान यूनियन ने अपनी कई मांगों को लेकर नायाब तहसीलदार नानपारा व रुपईडीहा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने अपनी कई मांगें लिखित रूप में नायाब तहसीलदार के समक्ष रखी। इससे पहले हल्के के अलग-अलग गांवों से पहुंचे किसानों ने कमेटी में किसान पंचायत कर विचार-विमर्श किया। इसके बाद सभी किसान एकजुट होकर प्रदर्शन करते हुए किसानों ने अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए भारतीय मजदूर किसान यूनियन जिंदाबाद के नारे लगाए और प्रदर्शन किया।इस मौके पर भारतीय मजदूर किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष रामनिवास बर्मा, जगदीश प्रसाद, रामबचन, प्रमोद कुमार वर्मा, राम मनोरथ, रामधारी, राजित राम, राम सागर, लक्ष्मण वर्मा,लवकुश वर्मा, विक्रम आदि लोग उपस्थित है ।
0 टिप्पणियाँ