डीएम ने बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाकर किया बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारम्भ

डीएम ने बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाकर किया बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारम्भ


श्रावस्ती। जिलाधिकारी टीके शिबु एवं पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्या ने कलेक्ट्रेट मे बाल स्वास्थ्य पोषण माह अभियान का शुभारम्भ बच्चों को विटामिन-ए की दवा पिलाकर किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह के अन्तर्गत नौ माह से पांच वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी। इसके साथ ही नौ से 12 माह एवं 16 से 24 माह के बच्चों को जेई एवं एमआर के टीके लगाए जाएंगे। विटामिन-ए की खुराक बच्चों को वर्ष में दो बार यह खुराक तब तक दी जायेगी, जब तक बच्चा पांच वर्ष का न हो जाए। ग्राम स्वास्थ्य पोषण केंद्र सहित सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पोषण दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि इस दिन वे अपने नजदीकी केंद्र पर छोटे बच्चों के साथ जाकर दवा पिलवा कर उन्हें कुपोषित होने से बचाएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय, उप जिला अधिकारी आरपी चैधरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एपी भार्गव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मुकेश मातेनहलिया उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ