प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राणी सती दादी का मंगल पाठ का हुआ आयोजन

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राणी सती दादी का मंगल पाठ का हुआ आयोजन




रुपईडीहा(बहराइच)। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राणी सती दादी का मंगल पाठ का आयोजन दादी सखी सहेली परिवार रुपईडीहा द्वारा रुपईडीहा विनायक मैरिज हाल में किया गया| 23 दिसम्बर को हुए विवाह उत्सव कार्यक्रम के मुख्य यजमान विमल टेकड़ीवाल व अंकित गोयल रहे, कस्बे की मंगल पाठ करने वाली महिलाओं के साथ अन्य दादी भक्तो ने भी आयोजन में हिस्सा लिया है।सर्व प्रथम कलश शोभायात्रा श्री राम जानकी मंदिर से निकाली गयी जो कस्बे के मुख्य मार्गो से होती हुयी, संकट मोचन हनुमान मंदिर से घूमकर वापस कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। इस दौरान भजन 'ओ दादी आओ तो सही ओ मैया आओ तो सही तवारिया बुलावे इतनी देर क्यो करी' सुनकर पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। मंगल पाठ वाचक कुमार सानू ने अपनी पाठ व भजन गायकी में सबका मन मोहा। कार्यक्रम में छप्पन भोग प्रसाद ,सवामनी ,के साथ अलौकिक भव्य श्रृंगार किया गया। कार्यक्रम में मनीष अग्रवाल,अनिल अग्रवाल, रतन अग्रवाल,राजीव अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, संतोष अग्रवाल,दिनेश तुलसियान,विधायक प्रतिनिधि व पूर्व विधायक दिलीप वर्मा,विजय मित्तल,सुशील बंसल,नरेश मित्तल,आदि सैकड़ो महिला सती भक्त श्रद्धालु उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ