Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

डीएम, एसएसपी ने मारहरा, मिरहची थाने में आयोजित समाधान दिवस का किया निरीक्षण



एटा। शासन के निर्देश के अनुपालन में जनपद के सभी थानों पर शनिवार को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिला मजिस्ट्रेट सुखलाल भारती, एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से थाना मारहरा, मिरहची में आयोजित थाना समाधान दिवस का औचक निरीक्षण किया। थाना समाधान दिवस के दौरान चार प्रार्थनापत्र निस्तारण हेतु प्रस्तुत किए गए।

डीएम, एसएसपी ने कहा कि क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि ग्राम पंचायतांे में सरकारी भूमियों पर कब्जा नहीं होना चाहिए। वरासत दर्ज होने में मामलों में लेखपालों द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। जिन लोगों की ग्रामों में मृत्यु हो चुकी है, उनकी वरासत समय से दर्ज होने के उपरान्त खतौनी की काॅपी खातेदारों को निशुल्क उपलब्ध कराई जाए। थानों पर स्थापित महिला हेल्पडेस्क के माध्यम से क्षेत्रीय महिलाओं की समस्याओं के निस्तारण पर जोर दिया जाए।इस अवसर पर एसडीएम सदर अबुल कलाम, क्षेत्राधिकारी इरफान नासिर खान, नायब तहसीलदार रवेन्द्र प्रताप सिंह, थाना प्रभारी, अन्य थाना स्टाफ, लेखपाल आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments