Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

ट्राली के नीचे दबने से दो युवक गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर




रूपईडीहा(बहराइच)। रूपईडीहा नई बस्ती के समीप सड़क किनारे खराब खड़ी एक ट्राली को सही करते समय जैक निकल जाने कारण ट्राली सही कर रहे दो युवक ट्राली के नीचे दबने से गंभीर रूप से घायल हो गए ।दोनों घायलों को चिंताजनक अवस्था में इलाज के लिए एंबुलेंस से भेजा गया है ।प्राप्त सूचना के अनुसार अब्दुल खान पुत्र छब्बन खान मिहिपुरवा व आसाराम पुत्र होली प्रसाद नानपारा खराब ट्राली की मरम्मत के लिए रूपईडीहा नई बस्ती के एक गैरेज पर आए हुए थे तभी ट्राली सही करते वक्त जैक फिसल जाने के कारण दोनों ट्राली के नीचे दब कर जख्मी हो गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ अर्चित श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों घायलों का प्राथमिक इलाज कर के लिए जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया गया है।


Post a Comment

0 Comments