Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

चोरों ने दो घरों में धावा बोलकर नकदी समेत लाखों के सामान पर किया हाथ साफ


जमुनहा-श्रावस्ती। मल्हीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की शक्रियता के बावजूद चोरी की घटनाऐं रुकने का नाम नही ले रही है। कुछ माह पूर्व आधा दर्जन गांवों में हुए चोरी की घटना का पुलिस अभी तक खुलासा भी नही कर पाई थी कि बीती रात चोरों ने एक बार फिर दो अलग-अलग गाँवो में धावा बोल कर नकदी समेत लाखो रुपए के माल पर हाथ साफ कर पुलिस की मुस्तैदी पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।

जानकारी के अनुसार थाना मल्हीपुर के पुलिस चौकी हरदत्त नगर गिरन्ट क्षेत्र के दो अलग-अलग गाँव में चोरों ने धावा बोलते हुए नकदी समेत लाखो के कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए। पहली घटना सिटकहना गाँव की है, जहाँ पर दीवाल में सेंध लगाकर मोहम्मद रजा के मकान में दाखिल हुए चोरों ने दस हजार रुपए की नकदी समेत लाखो रुपए के सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। दरअसल मोहम्मद रज़ा मुंबई में रहकर मजदूरी करते है, यहाँ घर पर उनकी पत्नी रजिया अपने पांच बच्चों के साथ अकेली रहती है। जो बीती रात भोजन करके सो गई थी। सुबह सो कर उठी तो देखा कि उसके कमरे के दीवाल में नकब लगी है और घर में रखे बख्शे गायब है। जिसको देखकर महिला रोने चिल्लाने लगी। महिला के रोने की आवाज सुनकर आये ग्रामीणों ने खाली बख्शे को बाग से बरामद कर लिया है। बख्से मे रखा सोने-चांदी के जेवरात व दस हजार रुपए गायब थे। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं दूसरी घटना इसी गाँव से सटे रामपुर की है। जहाँ दीवाल के सहारे दिनेश कुमार के घर मे दाखिल होकर चोरो ने एक बख्शा उठाकर भागने लगे। चोर को देखकर घर की महिलाओं ने चीख पुकार मचाना शुरू किया लेकिन तबतक चोर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। ग्रामीणों को यह बख्शा सुबह नहर पर मिला लेकिन सारा सामान था। आपको बताते चले कि बीते कुछ माह के अंदर पुलिस चौकी हरदत्त नगर गिरन्ट क्षेत्र के बालेपुरवा, लिहारन पुरवा, अहिरन पुरवा, मिर्ज़ापुर, बालक राम पुरवा, बस्तीपुरवा, सरजू पुरवा, बरगदही कालिका पुरवा व बभनपुरवा गाँव मे भी चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया था। लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी घटना का खुलासा नही कर पाई है। जिससे चोरों के हौसले बुलंद है।


Post a Comment

0 Comments