Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

दो थानों की सीमा पर नदी में महाराष्ट्र के युवक का शव बरामद


रामसनेहीघाट,बाराबंकी।कोतवाली एवं असन्द्रा थाने की सीमा पर इब्राहिमाबाद के निकट पुलिस ने कल्याणी नदी में अज्ञात युवक का शव बरामद किया है।युवक के पास से बरामद कागजात के आधार पर उसकी पहचान संदीप पाल महाराष्ट्र के रूप में की गई है।कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।


      मिली जानकारी के अनुसार नदी में युवक का शव सुबह शौचादि करने गये ग्रामीणों ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी गई।ग्रामीणों की सूचना पर रामसनेहीघाट कोतवाली तथा थाना असन्द्रा की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। 


 नदी से बरामद युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है जबकि उसकी पर्स में मिले कागजात के आधार मृतक युवक का नाम संदीप पाल है और महाराष्ट्र का रहने वाला है।महाराष्ट्र का रहने वाला युवक का शव नदी में कैसे आया और उसकी मौत के पीछे क्या रहस्य है पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश में जुट गई है।सर्वविदित है कि कल्याणी नदी सीतापुर से निकलकर बाराबंकी एवं अयोध्या की सीमा पर गोमती नदी में विलीन हो जाती है।नदी में इतना प्रवाह नहीं है कि शव बहकर दूर जा सके।कोतवाल सदानंद राय ने बताया कि मामले की जांच एवं छानबीन की जा रही है।


Post a Comment

0 Comments