ग्राम प्रधान के संभावित उम्मीदवारों का क्या है लिफाफे वाला कनेक्शन........? 

ग्राम प्रधान के संभावित उम्मीदवारों का क्या है लिफाफे वाला कनेक्शन........? 


यूपी में पंचायत चुनाव की तारीखों का अभी ऐलान नहीं हुआ है लेकिन गांवाें में इसके लिए बिसात बिछ गई है। दावेदारों में मतदाताओं को लुभाने के लिए उपहार बांटने और दावत देने की होड़ मची है। शादियों के सीजन में लिफाफे में खूब चल रहे हैं। कई दावेदारों ने तो इन लिफाफों पर बकायदा ग्राम प्रधान उम्मीदवार छपवा दिया है। इसके बाद ये वर-वधु को आर्शीवाद देने के बाद इन्हीं लिफाफे में गिफ्ट रखकर दे रहे हैं।बता दें कि पंचायत चुनाव वैसे तो अभी आरक्षण की स्थित भी स्पष्ट है लेकिन चुनावी मैदान में संभावित दावेदारों ने ताल ठोकना शुरू कर दिया है। दावेदार अभी से चुनाव का परिणाम अपने पक्ष में करने के लिए वह सब कुछ कर गुजरने के लिए बेताब हैं। धनबल और बाहुबल वाले प्रत्याशी इस शादी के सीजन को सुनहरा मौका मान रहे हैं।चट्टी-चौराहों, चाय-पान की दुकानों, मांगलिक व शोक संवेदना के कार्यक्रमों में भी लोग चुनावी चर्चा करते दिख रहे हैं।


सुबह-सुबह ग्रामीणों का हाल चाल पूछने व दु:ख सुख बांटने के साथ ही कहीं-कहीं तो लोगों को रिझाने के लिए दवा-दारू की व्यवस्था भी कर रहें हैं। भले ही प्रशासनिक स्तर पर परिसीमन की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन संभावित उम्मीदवार अपनी होर्डिंग लगाना शुरू कर दिए हैं।हालत यह है जिला पंचायत सदस्य, गांव की प्रधानी और क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपने क्षेत्र में होर्डिंग लगा चुके हैं। साथ ही लंबे काफिले के साथ क्षेत्र में प्रचार करने जा रहे हैं। यही नहीं प्रचार के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा खूब लिया जा रहा है।चुनाव परिणाम अपने पक्ष में करने के लिए कई दावेदार कंबल बांट रहे हैं तो कोई हैंडपंप लगवा रहा है। कुछ दावेदार पेंशन बनवाने और आवास दिलाने का वादा कर रहे हैं। विवाह का सीजन होने की वजह से आर्थिक मदद भी हो रही है। दावेदार क्षेत्र में हो रहे धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के साथ ही सहयोग राशि भी दे रहे हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ