आज दिनांक को महेन्द्र टेक्निकल इण्टर कालेज के ग्राउंड में जनपद चन्दौली पुलिस द्वारा 72वें गणतंन्त्र दिवस का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय- मा0 मंत्री कौशल विकास और उद्यमिता भारत सरकार द्वारा ध्वजारोहण कर भव्य परेड की सलामी ली गयी तथा मुख्य अतिथि के साथ श्री अमित कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली के द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। इस भव्य परेड के समय जनप्रतिनिधिगण, जनपद पुलिस/ प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी गण सहित अतिथिगण, आस-पास का क्षेत्रीय जनसमूह, पत्रकार-बन्धु तथा विद्यालयों के शिक्षक व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे। इस मौके पर मा0 मुख्य अतिथि महोदय द्वारा सम्बोधित के उपरांत पुलिसकर्मियों सहित सामाजिक सेवा क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने हेतु प्रशस्ति-पत्र दिया गया एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी सम्मानित किया गया। जरूरतमंद लोगों में सिलाई मशीन सहित अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया। मा0 मुख्य अतिथि महोदय द्वारा चन्दौली पुलिस की कानून व्यवस्था सहित मानवीय सरोकार व सहायतार्थ कम्यूनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत किये जा रहे विभिन्न कार्यों की काफी सराहना की गयी तथा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक चन्दौली के कार्यों की प्रंशसा करते हुए पूरे पुलिस टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी गयीं। इस शुभ अवसर पर विभिन्न स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया जो काफी उत्साहवर्धन, मनोरंजक व प्रेरणादायक थे। मा0 मुख्य अतिथि महोदय, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक चन्दौली सहित उपस्थित जन समूह द्वारा पुलिस परेड व विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रमों की काफी सराहना की गयी।
0 टिप्पणियाँ