Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

इंडियन बैंक द्वारा वृद्धाश्रम, रैन बसेरा, जिला अस्पताल आदि जगहों पर 200 गरीब व असहायों को वितरित किया कम्बल


लखीमपुर-खीरी। इंडियन बैंक द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर गरीब व असहाय लोगों को कम्बल वितरित किया गया। कम्बल पाकर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। 

शुक्रवार को इंडियन बैंक द्वारा वृद्धाश्रम, रैन बसेरा, जिला अस्पताल आदि जगहों पर 200 गरीब व असहायों को कम्बल वितरित किया गया। मंडल प्रमुख मनोज कुमार शर्मा ने कहा बैंक द्वारा समय-समय पर गरीब व असहायों की मदद की जाती है इसी कडी में आज कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। श्री शर्मा ने कहा कि इंडियन बैंक पूर्ववर्ती इलाहाबाद बैंक समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को हमेशा निर्वाह करती आयी है। श्री शर्मा द्वारा सभी जनपद वासियों को नये वर्ष की शुभकामनाएं दी गई। मण्डलीय कार्यालय के उप मण्डल प्रमुख मोहर सिंह मीना ने कहा कि मनुष्य जीवन की सार्थकता तभी है, जब वह गरीब असहायों की सहायता करें। कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव एवं मण्डलीय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक बी.एस. राणा आदि ने सहभागिता की।

Post a Comment

0 Comments