Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण ने आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड का किया पूर्व अभ्यास



जनपद-सुलतानपुर में पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण ने आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड का पूर्व अभ्यास किया गया। पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर ने सर्वप्रथम परेड की सलामी ली । तत्तपश्चात महोदय ने परेड का निरीक्षण किया ।महोदय ने परेड की सराहना करते हुये जवानों के जज्बे का उत्साहवर्धन किया गया व क्षेत्राधिकारी लाइन व प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।महोदय ने ‘झण्डा गीत’ “विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झण्डा ऊँचा रहे हमारा’’ का गान किया ।


 परेड के बाद होने वाले कार्यक्रमों का भी पूर्व अभ्यास किया। ताइक्वांडो टीम ने महोदय के समक्ष अपनी कला का प्रदर्शन किया गया।ताइक्वांडो कला एक कोरियाईं मार्शल आर्ट या कला है। इसमें घुमावदार किक , सिर के ऊपर तक कूदकर मारा गया किक , तथा तेजी से मारे गए किक का प्रयोग किया जाता है । तत्तपश्चात डाँग स्कावड द्वारा महोदय को पुष्प भेंट कर सलामी दी गयी व डाँग स्कावड द्वारा माँक ड्रिल कर महोदय व जन समूह के समक्ष एक हुये छिपे हुये जवान को पकड़कर सबके समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिस प्रदर्शन पर पूरा परेड ग्राउण्ड तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा महोदय द्वारा भी डाँग स्कावड की सराहन कर उत्साहवर्धन किया।  


Post a Comment

0 Comments