Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

साहब दबंगों ने नही बनने दी नालिया और खरंजा , पानी जमां होने से रहते हैं परेशान


कासगंज । मामला जनपद कासगंज के गांव नवाबगंज , कासगंज का है जहां गांव के ही कुछ दवंगों ने बनते खरंजे और नाली पर अर्चन उत्पन्न कर निर्माण कार्य बंद करा दिया जिससे मुख्य मार्ग पर पानी का जमावड़ा होने लगा जिसकी शिकायत प्रधान और संवंधित चौकी से सुचारू कराने की गुहार लगाई लेकिन दबंगों के सामने दौनों ही बौने साबित हो गए और बरसात के होने से पानी घरों में घुसने लगा । 

पीड़ित रामप्रसाद ने बताया कि कई बार इस बात को लेकर विवाद हुआ है और दबंग गाली गलौज के साथ मारपीट पर उतारू हो जाते है ओर जान से मारने की धमकी देते हैं । 

Post a Comment

0 Comments