उत्तर प्रदेश में कानपुर के गोविंदनगर क्षेत्र में स्थित होटल में देर शाम लड़कियों के साथ संग न्यू ईयर पार्टी मनाते उनकी पत्नियों ने रंगेहाथ पकड़ा। सबके सामने पति की पिटाई की और फिर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को थाने ले आई।शिवराजपुर निवासी महिला ने बताया कि वर्ष 2018 में उसकी शादी सर्वोदय नगर में रहने वाले एक युवक से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद भी पति के दूसरी युवतियों से संबंध हैं। कई बार रोकने के बावजूद जब वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो एक रिश्तेदार के जरिए उनका पीछा करना शुरू कर दिया। शनिवार को भी पति सुबह टिफिन लेकर निकले थे, लेकिन काम पर नहीं पहुंचे। रिश्तेदार उसका पीछा करते हुए गोविंदनगर स्थित होटल पहुंचा, जहां पहले से ही दो युवती और एक युवक खड़ा था। चारों होटल के अंदर पहुंचे तो रिश्तेदार ने सूचना उन्हें दी। महिला ने बताया कि वह देर शाम पिता संग होटल पहुंची तो एक कमरे में पति सहित दो युवक और दो युवती आपत्तिजनक स्थिति में थे। परिजनों ने उनकी पिटाई कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस सभी को थाने ले गई। वहीं, गोविंदनगर एफ ब्लॉक स्थित होटल में साकेत नगर निवासी युवक को भी उसकी पत्नी ने दूसरी युवती संग पकड़ा और पीटकर पुलिस को सौंपा। इंस्पेक्टर अनुराग मिश्र ने बताया कि एक मामले में दो युवकों पर मारपीट और दूसरे पर शांति भंग की कार्रवाई की गई।
0 टिप्पणियाँ