Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

इस लिए रेलवे कर्मी पर फायरिंग कर जान से मारने की दी धमकी, पीडित ने नामजद समेत दो अन्य के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर



कासगंज। शहर की रेलवे अस्पताल कालोनी में रेलवे कर्मी के आवास पर फायरिंग कर उसे जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पीडित कार्यालय अधीक्षक सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने नामजद समेत दो अन्य के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य पूर्वोत्तर रेलवे कासगंज में कार्यालय अधीक्षक के पद पर तैनात सतीशचंद्र ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि 13 जनवरी की शाम लगभग सवा आठ बजे वह अपनी पत्नी पड़ोसी के दरबाजे पर थे, तभी ट्रैक मैंटेनर सतेंद्र सिंह व उसके दो साथियों ने उससे गाली गलौज कर फायरिंग की। इसके बाद उनके आवास पर पहुंचकर आधा दर्जन राउंड फायरिंग की और उसे एवं उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। उन्होंने आरोपी सतेंद्र से अपने व परिवार के साथ अप्रिय घटना होने की आशंका जताई है। मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी सतेंद्र व उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। 

Post a Comment

0 Comments