पुलिस की गश्ती गाड़ी देख सामान छोड़कर भागे चोर, व्यापारी ने पुलिस को धन्यवाद दिया

पुलिस की गश्ती गाड़ी देख सामान छोड़कर भागे चोर, व्यापारी ने पुलिस को धन्यवाद दिया



कासगंज । अमांपुर कस्बे में सोमवार की रात कोहरे का फायदा उठाकर चोरों ने सहावर रोड पर किराने की दुकान और खोखे का ताला चटका कर हजारों रुपये का सामना पार कर दिया। इस दौरान पुलिस की गश्ती गाड़ी देख सामान छोड़ कर भागे चोर। आसपास चोर लगातार रात में घटना को अंजाम दे रहे हैं। सोमवार की देर रात ऐसे ही चोर पुलिस के हत्थे चढ़ने से बच गया। किंतु चोरी कर ले जा रहे सामान को चोरों को छोड़कर भागना पड़ा। कस्बा ईर्चाच परवेन्द्र सिंह ने बताया कि सोमवार की देर रात पुलिस गश्त लगा रही थी। कस्बे के सहावर रोड पर गुड्डू पुत्र कल्लू निवासी लोहिया नगर ददवारा के खोखे और पास में ही गुलफान पुत्र रामजानी निवासी ददवारा की किराने की दुकान के ताले तोड़ कर चोर कीमती सामान लेकर जा रहे थे। अचानक उनकी नजर पुलिस की गाड़ी पर पड़ी तो भगदड़ मच गई। गश्त कर रही पुलिस ने चोरों का पीछा किया तो चोर सारा सामान खेत में छोड़कर वहां से भाग निकले। चोरी की सूचना पुलिस ने आसपास के लोगों को दी। सूचना पर पहुंचे चेयरमैन चांद अली खान व दुकानदारों ने दुकानों और खोखे की जांच की। किराने की दुकान और खोखे के ताले टूटे हुए पाए गए। चंद मिनट में ये बात कस्बे के चारों तरफ फैल गई दुकान के बाहर लोगों की भीड़ लग गई। इसके बाद लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर आसपास चोरों की खोजबीन की। बाद में पुलिस ने उक्त स्थल से आटे के कट्टे, पान मसाला, सिगरेट, साबुन, तेल, गुटखा के पैकेट व इनवर्टर बैट्रा, आदि सामान बरामद किया। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। अगर गश्त कर रही पुलिस सक्रिय नहीं होती तो हजारों का सामान पार हो जाता। व्यापारियों ने अपना सामान देखकर राहत की सांस ली और कोतवाली प्रभारी गंगा प्रसाद, कस्बा ईर्चाच परवेन्द्र सिंह एवं पुलिस को धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ