जनपद कुशीनगर में सोमवार की सुबह में खड्डा थानाक्षेत्र के रामपुरगोनहा गांव के पास ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। ईंटों के नीचे दबकर ट्रैक्टर चालक व बगल में बैठे एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। दोनों बिहार के पश्चिमी पंचारण जिले के रहने वाले थे।बिहार प्रांत से गंडक नदी का बालू लेकर ट्रैक्टर चालक खड्डा क्षेत्र में आते हैं और इधर के ईंट भट्ठों से ईंट लेकर लौटते हैं। सोमवार की भोर में करीब साढ़े चार बजे ऐसी ही एक ट्रॉली से ईंट लेकर दो लोग बगहा की तरफ लौट रहे थे। खड्डा थानाक्षेत्र के रामपुर गोनहा गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई।कुछ देर बाद उधर टहलने निकले लोगों ने खड्डा पुलिस को सूचना दी। एसआई पीके सिंह सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने लोगों की मदद से ईंटों को हटाया तो उसके नीचे ट्रैक्टर चालक व दूसरे व्यक्ति का शव मिला। उनके कपड़ों से मिले कागज के आधार पर शव की शिनाख्त हीरालाल (40) पुत्र हरहंगी व अजय (40) पुत्र सुग्गन निवासी ग्राम सेमरा घुसुकपुर थाना लौकरिया जिला पश्चिमी चंपारण (बिहार) के रूप में हुई।
पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दी। परिजनों के पहुंचने पर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
0 टिप्पणियाँ