Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से, बसपा टीम ने नदी मोड़ पर शुरू किया सफाई अभियान



पलियाकलां-खीरी:शारदा पुल मोड़ के पास सड़क किनारों पर खड़ी झाड़ियों के चलते आए दिन वाहन दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते हैं। दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से शनिवार को बसपा नगर अध्यक्ष ने टीम के साथ शारदा नदी मोड़ पर बने एक्सीडेंट जोन पर रोड के किनारे की झाड़ियों को साफ कराया।

पलिया से भीरा जाने वाले रोड पर शारदा नदी से पहले श्रीनगर मोड़ के पास सड़क किनारों पर बड़ी-बड़ी झाड़ियों के खड़े होने के चलते वाहन चालकों को आगे की लोकेशन नहीं मिल पाने से कई बार भीषण दुर्घटनाएं होती रहती है। दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर समाज सेवी रवी गुप्ता ने एसडीएम सहित लोकनिर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों को ज्ञापन व पत्राचार भी किया लेकिन प्रशासन नही जागा। शनिवार को शहर के बसपा नगर अध्यक्ष मंसूर खान ने अपनी टीम के साथ पहुंच कर सड़क किनारे खड़ी झाड़ियों को साफ करने का कार्य किया। बता दें कि इसी स्थान पर पलिया नगर व्यापर मंडल अध्यक्ष के बेटे की दुर्घटना में मौत हो गई थी। इसी स्थल पर आधा दर्जन कार सवार गंभीर रूप से घायल भी हो चुके हैं। इस कार्य में बसपा नगर अध्यक्ष मंसूर खान के अलावा सेक्टर अध्यक्ष किस्मत अली, हेमंत मानक, मोहम्मद वसीम सहित तमाम बसपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments