झंडी स्टेट के राजा राज राजेश्वर सिंह ने फीता काट कर टूर्नामेंट का किया शुभारंभ

झंडी स्टेट के राजा राज राजेश्वर सिंह ने फीता काट कर टूर्नामेंट का किया शुभारंभ


निघासन खीरी:72वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी झंडीराज में बॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।इस टूर्नामेंट का उद्धघाटन झंडी स्टेट के वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदेश सह-संयोजक राज राजेश्वर सिंह ने फीता काट कर व बॉलीबॉल मैच की पहली सर्विस गेंद फेंक कर किया

 झंडारोहण के पश्चात् मुख्य अतिथि राज राजेश्वर सिंह ने गणतंत्र दिवस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए व्यक्ति के जीवन में खेलों की आवश्यकता पर प्रकाश डाला वही विशिष्ट अतिथि सुनील पंकज ने भी पंचायत में विकास कार्यो में ग्रामवासियों के सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए ऐसे आयोजनों की सराहना की और टूर्नामेंट आयोजको को धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम में अतिथियों और मौजूद पत्रकारो का टूर्नामेंट के अध्यक्ष भुवन भास्कर मिश्र और गांव के वरिष्ठ नागरिक सैयद काजिम हुसैन के द्वारा माल्यार्पण और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। झंडी स्टेट के राजा राज राजेश्वर सिंह ने भी ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील पंकज की सराहना करते हुए कहा कि हमने आज तक इस गाँव के लिए जो भी कार्य बताए तो उन्होंने तत्परता के साथ सभी कार्यों को करवाया वहाँ पर मौजूद लोगों ने ग्राम रोजगार सेवक सुरजीत कश्यप के नेक कार्यों का बखान ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील पंकज से किया व सभी ने बताया कि जीआरएस सुरजीत कश्यप हमेशा से बढ़चढ़ कर गाँव के विकास कार्यों में अपने हाथ आगे बढ़ाते है।ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील पंकज ने टूर्नामेंट के अंत तक रुक कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। टूर्नामेंट में विजयी तिकुनिया की टीम को टूर्नामेंट अध्यक्ष भुवन भाष्कर की तरफ से 2100 रुपए रनर टीम मझगई को आशीष कश्यप की तरफ से 1100 रूपए तथा लीग मैच में झण्डी की टीम को जीतने पर प्रभाकर मिश्र एडवोकेट की तरफ से प्रत्येक खिलाडी को टीशर्ट प्रदान की गयी। विजयी व रनर टीम को ग्रा.वि.अधिकारी सुनील पंकज के द्वारा मोमेंटो प्रदान किया गया ।

 इस कार्यक्रम के आयोजन में जीआरएस सुरजीत कुमार, नईम अली ,रफत हुसैन ,अश्वनी मिश्र, प्रभाकर मिश्र ,आशीष कश्यप,उत्तर राजपूत खुशीराम राजपूत अजीत मिश्र ,सुरेश राजपूत, राजेश राजपूत आदि का विशेष योगदान रहा। कमेंट्री का कार्यभार झंडी गाँव के वरिष्ठ खिलाड़ी रफत हुसैन व नईम अली ने संभाला। और मैच रेफरी की भूमिका निघासन के डी पी सिंह ने निभाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ