कच्ची शराब के कारोबारियों पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग लगातार अभियान चलाकर शराब माफियाओं पर की कार्रवाई

कच्ची शराब के कारोबारियों पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग लगातार अभियान चलाकर शराब माफियाओं पर की कार्रवाई




पलियाकलां-खीरी। पलिया आबकारी इस्पेक्टर केपी सिंह व निघासन के आबकारी इस्पेक्टर गिरीश कुमार ने विभिन्न गांवों में कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान आबकारी टीम ने मौके से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए। 

डीएम शैलेंद्र सिंह के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के निर्देशन में

पलिया क्षेत्र में कच्ची शराब के कारोबारियों पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग लगातार अभियान चलाकर शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने में जुटा हुआ है। सोमवार को पलिया सर्किल में आबकारी इंस्पेक्टर के रूप में तैनात हुए केपी सिंह व निघासन के आबकारी इंस्पेक्टर गिरीश कुमार ने टीम के साथ कच्ची शराब के खिलाफ छापामार अभियान चलाया। टीम ने त्रिकोलिया गदनिया, मंहगापुर व नेपाल पुरवा आदि गांवों, नदी नालों के किनारे स्थित खेतों में छापेमारी कर मौके से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए। इस दौरान टीम ने मौकों पर हजारों लीटर लहन भी नष्ट किया। आबकारी विभाग द्वारा कच्ची शराब के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान को लेकर शराब माफिया भूमिगत होते नजर आने लगे हैं। नवागत आबकारी इस्पेक्टर केप सिंह ने बताया कि कच्ची शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है जो आगे भी जारी रहेगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ