प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण का विदाई समारोह का हुआ आयोजन

प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण का विदाई समारोह का हुआ आयोजन



मितौली:उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अंर्तगत प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के पश्चात न्याय पंचायत कल्लुआमोती के स्थानान्तरित शिक्षकों के विदाई समारोह का आयोजन शनिवार को संविलियन विद्यालय कल्लुआमोती में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी मितौली द्वारा की गई। कार्यक्रम का आयोजन एनपीआरसी कल्लुआमोती मीनाकुमारी द्वारा किया गया।

       कार्यक्रम की शुरुआत खण्ड शिक्षा अधिकारी मितौली द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात स्थानांतरित शिक्षकों द्वारा अपने अनुभवों को साझा किया गया। इस अवसर पर स्थानांतरित शिक्षकों डॉ राघवेंद्र, सुधेश पाण्डेय, राजेन्द्र प्रसाद, हरेराम तिवारी, आलोक बाजपेई, श्रवण कुमार, संध्या सिंह, प्रतिभा, निधि का सम्मान किया गया। आयोजक मीना कुमारी ने कहा कि इन शिक्षकों का न्याय पंचायत कल्लुआमोती में अमूल्य योगदान रहा है और हम आशा करते हैं कि आप सभी अपने अपने जिलों में जाकर बेसिक शिक्षा विभाग को ऊंचाइयों तक पहुँचायेगे। इस अवसर पर एआरपी राजेश पाण्डेय, बृजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रशांत पाण्डेय ने शिक्षकों के बीच अपने अनुभव साझा किए और कहा कि स्थानांतरण भले ही हो रहा हो किंतु आपस में एक दूसरे के माध्यम से विचारों का आदान प्रदान करते हुए विभाग को ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।

      अंत मे खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने भी अपने अनुभवों को साझा करते हुए शिक्षकों की सराहना की और स्थानांतरित शिक्षकों को आगे भी निरन्तर बेसिक शिक्षा विभाग को उन्नतिशील बनाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन संविलियन विद्यालय बिछिया नगरा के इंचार्ज प्रधानाध्यापक संजय सिंह ने किया। शिक्षक सुधेश पाण्डेय ने शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण योजना टीचर्स सेल्फ केयर टीम के बारे में बताया और इससे जुड़ने के लिए प्रेरित किया। शिक्षक वीरेंद्र कुमार और राम निवास ने स्वागत में गीत प्रस्तुत किये। इस अवसर पर न्याय पंचायत के समस्त शिक्षक वीरेंद्र कुमार, अल्का, राजेश गुप्ता, अनिल सिंह यादव, जितेंद्र शर्मा, श्रीकृष्ण पाण्डेय, अम्बरीष कुमार, विनोद कश्यप, धर्मेंद्र, दिलीप, महेंद्र कुमार, वरुण, निशांत, राज बहादुर, दिनेश, ओम प्रकाश, अरविंद, नीलिमा, संतोषी देवी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ