हर हाल में होगी पैदल यात्रा अगर साशन प्रशासन ने रोकने का प्रयास किया तो कल से होगा जेल भरो आंदोलन :- अखिल संघर्षी

हर हाल में होगी पैदल यात्रा अगर साशन प्रशासन ने रोकने का प्रयास किया तो कल से होगा जेल भरो आंदोलन :- अखिल संघर्षी



एटा- अखिल भारतीय किसान यूनियन के वैनर तले एटा मण्डी से दिल्ली को प्रस्तावित पैदल यात्रा को देखते हुए प्रशासन ने आज सुबह से हमारे घर को छावनी वना दिया है उसके संजीव त्यागी कोतवाल एटा मिलने घर पर आए जिन्होंने घर पर ही रहने के लिए कहा जिस पर अखिल संघर्षी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हर हाल में पैदल यात्रा शुरू कर उत्तर प्रदेश के किसान 26 जनवरी को दिल्ली परेड में सामिल होंगे अगर शासन प्रशासन किसानों को आशानी से नहीं निकलने देगा तो कल दोपहर 12 वजे से एटा मण्डी से किसान जेल भरो आंदोलन करेंगे और प्रदेश के सभी किसान भाई पशुओं सहित अपने अपने थानों मैं गिरफ्तारी देंगें एवं अखिल भारतीय किसान यूनियन के सभी पदाधिकारियों सहित सहयोगी किसान संगठनो के पदाधिकारियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में समय से मण्डी समिति पर पहुंच कर उक्त आंदोलन को सफल बनाने का काम करें। तेज सिंह वर्मा राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि यह वक्त किसान के लिए करो और मरो का है हम हर हाल में अपनी प्रस्तावित यात्रा को लेकर गंभीर है हर हाल में यह यात्रा होगी यह वक्त संगठन के पदाधिकारियों / कार्य कर्ताओं सहित किसानों की परीक्षा का है हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि हम सब लोग मिलकर इस लडाई को हर हाल मैं जीते और सभी किसान भाई सुबह 10 वजे एटा मण्डी पर पहुंच कर उक्त यात्रा को सफल बनाने का काम करें और किसी के बहकावे में भी न आयें जव तक हम एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मुलाकात न हो तव तक मण्डी से हिलने काम न करें 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ