आगामी पंचायत चुनाव के संबंध में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी /थाना थाना प्रभारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

आगामी पंचायत चुनाव के संबंध में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी /थाना थाना प्रभारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश



जनपद में आज दिनांक को अनिल कुमार राय, पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती की अध्यक्षता में, राम अभिलाष त्रिपाठी,पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी निरीक्षक/ थाना प्रभारी एवं समस्त शाखाओं के प्रभारी के साथ पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर के सभागार में आगामी पंचायत चुनाव के सम्बंध में गोष्ठी का आयोजन किया गया ।महोदय द्वारा सवर्प्रथम सभी अधिकारियों /कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामना संदेश दिया गया। महोदय द्वारा आगामी पंचायत चुनाव के संबंध में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी /थाना थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए-


1. ग्राम पंचायत चुनाव के मद्देनजर जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/ थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों के संवेदनशील गांव मे भ्रमणशील रहेंगे ।


2. जनपद के समस्त थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि बीट आरक्षी अपराध रजिस्टर 8 लेकर गांव का भ्रमण करेंगे तथा हिस्ट्रीशीटर /जिला बदर /टॉप टेन अपराधियों की यथास्थिति के बारे में अपने-अपने थाना प्रभारी को अवगत कराएंगे ।


3. जनपद के समस्त थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि ग्राम पंचायत चुनाव के तहत वर्तमान एवं पूर्व प्रधान के आपसी विवादों पर नजर बनाए रखेंगे एवं आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे ।


4. अवैध शराब/ गांजा / जुआ के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करें।

5. समस्त थाना प्रभारी गांव की पुरानी रंजिशों पर नजर रखेंगे।


6. समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में शस्त्र लाइसेंसों का सत्यापन की कार्रवाई करेंगे। जिन शस्त्र लाइसेंस धारकों के विरुद्ध अभियोग दर्ज है उनके लाइसेंस रद्द कराए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही संपादित की जाए।


7. समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने की थाना क्षेत्रों पर शांति व्यवस्था बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों पर निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए ज्यादा से ज्यादा मुचलके पर पाबंद कराएं ।


गोष्ठी में महोदय द्वारा बताया गया कि वर्तमान परिवेश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर उ0प्र0 शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को जिला स्तर पर अनुपालन कराने तथा गांव गांव में पुलिस अधिकारियों व राजस्व के अधिकारियों द्वारा किसानों के साथ गोष्ठी कर उनकी समस्याओं को सुनने, तथा जनपद के मिश्रित आबादी वाले मोहल्लो/कस्बो में पर्याप्त पुलिस सुरक्षा लगाने व गोष्ठी करने व धार्मिक सस्थानों के धर्मगुरुओं के साथ गोष्ठी करने तथा सरकारी संस्थानो बस स्टाप, रेलवे स्टेशन , बिजली विभाग तथा समस्त सरकारी सस्थानो की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।।


महोदय द्वारा पुलिस वेलफेयर पर चर्चा करते हुए कहा गया कि प्रत्येक अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का चरित्र पंजिका का अंकन अवश्य करें उससे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा ।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ