मुख्यमंत्री से मिले रवि गुप्ता, मुख्यमंत्री का आश्वासन जल्द खुलेगा गौरीफंटा बॉर्डर

मुख्यमंत्री से मिले रवि गुप्ता, मुख्यमंत्री का आश्वासन जल्द खुलेगा गौरीफंटा बॉर्डर



भीरा खीरी:धनगढी कैलाली उद्योग वाणिज्य संघ ने भी रवि गुप्ता का सहयोग किया व संयुक्त रुप से प्रतिनिधिमंडल ने बॉर्डर खोलने की जोरदार मांग रखी रवि गुप्ता ने मुख्यमंत्री से भेंट कर ज्ञापन सौंपा और बॉर्डर को पूर्व की भांति सुचारू रूप से खोलने की बात कही

भारत नेपाल सीमा का गौरीफंटा बॉर्डर काफी लंबे समय से कोरोनावायरस के चलते हुए लॉकडाउन के बाद से बंद है। जिसे खुलवाने के लिए पलिया के समाजसेवी रवि गुप्ता लंबे समय से लगातार प्रयासरत हैं व दोनों सरकारों से गुहार लगाते रहे हैं इस गुहार के पीछे बॉर्डर पर बसे हजारों की संख्या में व्यापारी व लाखों नागरिक है जिनकी रोजी-रोटी बॉर्डर पर बसी मार्केट पर टिकी है। तिकुनिया, चंदन चौकी, सुंडा, गौरीफंटा, बनगवां ,बसही, खजुरिया ,आदि मार्केट के लोगों की जीविका के लिए रवि गुप्ता लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं भाजपा नेता रवि गुप्ता नेपाल के सुदूरपश्चिम प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिलोचन भट्ट से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री ने समाजसेवी रवि गुप्ता को आश्वासन दिया और कहा कि वह नेपाल की केंद्र सरकार से वार्ता कर । जल्द ही इस समस्या से निजात दिलाएंगे। गौरीफंटा बॉर्डर न खुलने से भारत के व्यापारी ही नहीं, नेपाल की जनता को भी काफी परेशानी हो रही है। सीमावर्ती लोगों को रवि गुप्ता और मुख्यमंत्री त्रिलोचन भट्ट की हुई वार्तालाप से काफी उम्मीदें हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि वह एक सप्ताह के अंदर अपनी तरफ से पूरा जोर लगा कर बॉर्डर को खुलवाने का जितोड़ प्रयास करेंगे , मुख्य रूप से रवि गुप्ता के साथ धनगढी कैलाली उद्योग वाणिज्य संघ अध्यक्ष पुष्पराज कुंवर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुष्कर ओझा, जसवंत सिंह भारज सुधीर गुप्ता, आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ