Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

कुशीनगर :पुलिस टीम,स्वाट टीम व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने बेटे और माँ की हत्या करने वाले चार लोगों को किया गया गिरफ्तार



जनपद कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ पिपरा निवासी मां-बेटे की अलग-अलग दिनों में हुई हत्या के आरोपी एक ही हैं।जमीनी विवाद और अवैध संबंध में बाधक बनने के चलते हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। 

पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें से तीन आरोपी पिपरा गांव के ही रहने वाले हैं।एसपी विनोद कुमार सिंह ने गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को जेल भेजने की जानकारी दी। एसपी ने बताया कि पिपरा निवासी बतीसा देवी का गांव के ही श्यामसुंदर से जमीन संबंधी विवाद चल रहा था।बतीसा देवी की बड़ी बहू से गांव के एक युवक संजय पांडेय का अनैतिक संबंध था। इसके चलते श्यामसुंदर व संजय ने मिलकर बतीसा देवी और उनके बेटे चंदन शर्मा की हत्या की साजिश रची थी।


Post a Comment

0 Comments