जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने किया आरोग्य मेलों का शुभारंभ, जिले को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने में मेलों की बड़ी भूमिका : डीएम

जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने किया आरोग्य मेलों का शुभारंभ, जिले को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने में मेलों की बड़ी भूमिका : डीएम



लखीमपुर खीरी: रविवार को जिले के 60 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर *मुख्यमंत्री आरोग्य मेलो* का आगाज हुआ। जिसमें चार अर्बन पीएचसी व 56 ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल है। इन सभी मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने शुभारंभ किया। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल ने बताया कि जिलेभर में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों में 4334 व्यक्तियों ने हेल्थ चेकअप कराकर चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया। वही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-आयुष्मान भारत के तहत 869 लाभार्थियों ने अपने गोल्डन कार्ड बनवाए, 935 लोगों ने कोविड एंटीजन परीक्षण कराया जो सभी नेगेटिव पाए गए।

डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुंदरवल में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का जायजा लेकर व्यवस्थाओं की पड़ताल की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेला शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। सरकार प्रदेश को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने मौजूद चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ से मेले में अबतक आने वाले मरीजों एवं उन्हें प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी हासिल की। उन्होंने मौजूद आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देश दिया कि आज से प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेलो के संबंध में आम जनमानस को जागरूक करें जिससे उन्हें इन मेलो का बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त हो सके।

सीएमओ मनोज अग्रवाल ने आरोग्य मेले में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों में ओपीडी सेवाएं, टी.बी., मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, कालाजार, फाइलेरिया व कुष्ठ रोग से संबंधित जानकारी आवश्यक जांच उपचार एवं संवर्धन सुविधाएं, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान की जानकारी, पात्र लाभार्थियों को गोल्डन कार्डों का वितरण, गर्भावस्था व प्रसवकालीन परामर्श, सेवाएं पूर्ण टीकाकरण परामर्श एवं सेवाएं, बच्चों में डायरिया व निमोनिया की रोकथाम बचाव एवं उपचार की जानकारी व सुविधाएं मुहैया कराने के साथ-साथ कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण एवं उसके उपचार हेतु समुचित कार्रवाई की जाएगी।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओयल मैं आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ने सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल की मौजूदगी में किया।

बताते चलें कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल सहित जिले के सभी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों ने अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमण सील रहकर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का जायजा लिया व्यवस्थाओं की पड़ताल की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ