Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

कुशीनगर : नायाब दरोगा पर ट्राली चालक पर बेरहमी से पिटाई का आरोप,लोगों ने किया सड़क जाम



कर्णवीर जायसवाल की रिपोर्ट 

जनपद कुशीनगर के थाना नेबुआ नौरंगिया अन्तर्गत लक्ष्मीपुर गांव के समीप एक एस आई ने गन्ना ले कर मिल जा रहे ट्राला चालक को रोककर बुरी तरह पिटाई कर दी।जिससे आक्रोशित ग्रामीणों के साथ ट्राला चालको ने एन एच जाम कर दिया।सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष ने समझाबुझा व कार्यवाही का आश्वासन दे लगभग आधे घंटे बाद जाम खुलवा यातायात बहाल करवाया।हालांकि एस आई के करतूत की हर जगह निंदा हो रही है।थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर के समीप स्थित तौल कांटे से गन्ना लोड कर थानाक्षेत्र कोतवाली पडरौना के चिरईहवा निवासी सुभाष पुत्र दहारी पिपराइच चीनी मिल जा रहा था कि दिन के लगभग 3 बजे के करीब स्थानीय थाने पर तैनात एस आई ने उसे रोक कर कागजात की मांग की।उसने कुछ समय मांगा जिस पर तमतमाये दरोगा ने पेट्रोल पंप से आगे उसे रोक कर डंडे व घुसे से बुरी तरह पिटाई की,घटना को देख रही ग्रामीण महिलाओं के प्रतिवाद के बाद दरोगा नौरंगिया की तरफ बढ़ लिए जहाँ लोगो के अनुसार सरस्वती देवी महाविद्यालय से लड़कियों के साथ वात करते लौट रहे एक छात्र को रोक कान मरोड़ी,फिर डंडे से प्रहार करना शुरू किया तब तक कुछ लोग पहुंच गए इसी बीच दरोगा के पॉकेट से एक शराब की बोतल गिर कर फुट गई जिसे देख लोगो का गुस्सा भी फुट पड़ा हालांकि बाद में उनकी बाइक वापस कर उन्हें जाने दिया। चालक की पिटाई से अन्य चालक आक्रोशित हो गए व ग्रामीणों के साथ एन एच 28 बी को लक्ष्मीपुर के समीप लगभग साढ़े 3 बजे के करीब जाम कर दिया जिसमें एस डी एम खड्डा भी फंस गए।सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने घायल का उपचार कराने व दरोगा के खिलाफ उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित करने का आश्वासन दे लगभग आधे घंटे बाद जाम खुलवा यातायात बहाल करवाया।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि सभी विंदुओं की जाँच कर कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

0 Comments