विधायक रोमी ने अपने जन्मदिन पर गरीबों को दी एक लाख की आर्थिक मदद

विधायक रोमी ने अपने जन्मदिन पर गरीबों को दी एक लाख की आर्थिक मदद

 

विधायक रोमी ने अपने जन्मदिन पर गरीबों को दी एक लाख की आर्थिक मदद

पलिया विधानसभा में भाजपा विधायक रोमी साहनी ने अपने जन्मदन पर गरीबों के बीच पहुंच उन्हें आर्थिक मदद सौंपी।

पलियाकलां-खीरी: गुरुवार को विधायक रोमी साहनी ने विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गरीब परिवारों के बच्चों की फीस व आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते अपना इलाज नहीं करा पा रहे लोगों में इलाज कराने के लिए आर्थिक मदद सौंपी। भ्रमण के दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने विधायक को उनके जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाओं के साथ यूं ही जनता की सेवा करते रहने का आशीर्वाद दिया। इस दौरान विधायक ने जन्मदिन से ज्यादा महत्वपूर्ण विधानसभा वासियों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनने की बात कही।

गुरुवार को भाजपा विधायक रोमी साहनी का जन्मदिन था और इस अवसर पर उनका परिवार लगातार फोन कर उन्हें लखनऊ आने की बात कह रहा था। लेकिन इसी बीच कई विधानसभा वासियों ने उन्हें फोन करते हुए अपनी समस्याएं बताईं और सहयोग की मांग की। लोगों की समस्या सुनते ही भाजपा विधायक ने लखनऊ जाने का प्लान निरस्त कर दिया और वह अचानक ग्रामीणों के घर जा पहुंचे। पलिया निवासी सपना बंसल के परिवार के बच्चों की फीस जमा ना किए जाने की बात सुनकर विधायक ने मौके पर चालीस हजार रुपये की मदद की। बेलाकलां की अनीता देवी के पति राजेश कुमार पुत्र रेवती की अचानक मौत की सूचना पर पहुंचे विधायक रोमी साहनी ने मृतक राजेश कुमार की पत्नी अनीता देवी को दस हजार रुपये की आर्थिक मदद की। इसकेे अलावा पलिया के गजोधर को आठ हजार, पिपरिया ग्रांट नंबर दस में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति अनावरण में प्रदीप गौतम को दस हजार, सम्पूर्णानगर क्षेत्र के ग्राम कृष्णानगर निवासी अजय पुत्र संतराम को इलाज के लिए, पलिया क्षेत्र के मदनलाल को इलाज के लिए दस हजार, तिलकपुरवा में राकेश पुत्र सोवरन की पत्नी सुनीता देवी व उसके बच्चे का एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। विधायक ने परिजनों को पांच हजार रुपए की मदद के साथ अन्य जरुरत मंद ग्रामीणों की एक लाख रुपए की मदद की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ