सोरों वराह मंदिर में खेली गयी गुलाल व फूलों की होली, सोरों की गली मोहल्लों में खूब उडे अबीर और गुलाल

सोरों वराह मंदिर में खेली गयी गुलाल व फूलों की होली, सोरों की गली मोहल्लों में खूब उडे अबीर और गुलाल


सोरों वराह मंदिर में खेली गयी गुलाल व फूलों की होली 

सोरों की गली मोहल्लों में खूब उडे अबीर और गुलाल ,

वसन्त पंचमी के अवसर पर भगवान वराह की नगरी में खेली जाती भगवान वराह संग होली

कासगंज। जनपद के सोरों शूकर क्षेत्र में वसन्त पंचमी के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनायी गई सोरो शूकर क्षेत्र के वराह मंदिर वसन्त पंचमी महोत्सव। वसन्त पंचमी महोत्सव के साथ शुरु हुई व्रज की होली सैकड़ो भक्तों पर वराह मंदिर के महन्त विदेहा नंद गुलाल व फूल वर्षा कर शुरुआत की वसन्त महोत्सव की मंदिर में महिलाओं ने भजन कीर्तन कर मनाया बसंत पंचमी महोत्सव। एक दूसरे को गुलाल लगाकर वराह मंदिर के परिसर मे धूम धाम से मनायी भक्तो ने होली।वराह मंदिर के महंत विदेहानन्द जी महाराज ने बताया कि आज से ब्रज की होली की शुरुवात हो चुकी है यहाँ शुरू होने के पश्चात ही ब्रज की होली मथुरा बृन्दावन में होती है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ