Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

कुशीनगर :छितौनी बांध के ठोकर नम्बर तीन के पास तेंदुआ का शव मिलने की सूचना पर वन विभाग की टीम कई घंटे रही हलकान


जनपद कुशीनगर के ददिच सिसई स्थित छितौनी बांध के ठोकर नं. 3 के पास एक तेंदुआ का शव मिलने की सूचना पर वन विभाग की टीम मंगलवार को कई घंटे हलकान रही। मौके पर पहुंची टीम को शावक के शव की जगह फिसिंग कैट बेहोशी के हालत में मिला। वनविभाग की टीम ने पशु अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।खड्डा क्षेत्र के ग्राम सभा भैंसहा के आसपास तेंदुआ व उसके शावक महीनों से विचरण कर रहे हैं। कुछ माह पूर्व तेंदुए ने भैंसहा के कोटवा टोला की मासूम आरती पर हमला कर घायल कर दिया था। जिसकी कुछ दिन बाद मौत हो गयी। मंगलवार की दोपहर छितौनी बांध के ठोकर नं तीन की तरफ मदनपुर सुकरौली के कुछ लोग गये थे। जहां तेंदुए के शावक जैसे जीव को अचेत पड़ा देख इसकी सूचना पुलिस से लगायत वनक्षेत्राधिकारी को दी। तेंदुए के बच्चे के अचेत पडे होने की सूचना मिलते ही वन महकमे में हडकम्प मच गया। वहीं मौके पर आस पास के गांव के लोगों का तेंदुआ देखने के लिए भिङ जमा हो गयी। वन रेंजर बीके यादव, इंस्पेक्टर आरके यादव व वनकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गये। तेंदुए के शावक की जगह फिसिंग कैट पाया गया। जिसे वनविभाग की टीम खड्डा पशु अस्पताल लाकर उसका इलाज करा रही है। वन रेंजर ने बताया कि इलाज के बाद स्वस्थ होते ही फिशिंग कैट को वन में छोड़ दिया जाएगा। 

Post a Comment

0 Comments