Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर किया नकबजनी की घटना का खुलासा,चोरी किये गये मोबाइलों में से चार लाख की कीमत के मोबाइल बरामद



कासगंज। जनपद की सदर कोतवाली पुलिस ने एक नकबजनी की सनसनी खेज घटना का खुलासा किया। पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे चोरी किये गये चार लाख की कीमत के मोबाइल बरामद करने में सफलता हासिल की।गिरफ्त में आये दोनो चोर अमांपुर के बताये जा रहे हैं।

कासगंज कोतवाली आयोजित हुई प्रेसवार्ता के दौरान सदर सीओ आरके तिवारी के मुताबिक यह घटना किसरौली मार्ग पर मलिक मोबाइल सेंटर पर 17/18 जनवरी की मध्यरात्रि में चोरों ने गैस कटर से नकब लगाकर लाखो की कीमत के मोबाइलों चुरा ले गये थे।पुलिस ने आज अमांपुर रोड से दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से 28 मोबाइल जिनकी कीमत चार लाख रूपये की है। गिरफ्तार किये गये चोरों ने अपना अरमान, अकील निवासी रामजानकी मंदिर के पास शास्त्री नगर थाना अमांपुर के रहने वाले हैं। फिलहाल दोनो चोरों को संबोधित धाराओं में प्रेसवार्ता के बाद जेल भेज दिया है।

Post a Comment

0 Comments