जनपद बुलन्दशहर में आज दिनांक को रिजर्व पुलिस लाईन में वामा सारथी (उ0प्र0पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन) के अन्तर्गत निःशुल्क आँख जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती प्रार्थना सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक अपराध कमलेश बहादुर की उपस्थिति में फीता काटकर किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा कैंप में उपस्थित चिकित्सक से अपनी आँखों की जांच कराई तथा अन्य लोगो को भी आँखों की जांच कराने हेतु प्रोत्साहित किया । अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं चिकित्सकों द्वारा कैंप में उपस्थित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को आँखों की बीमारी के दुष्परिणाम और बचाव से संबंधित जानकारी प्रदान की गई।
कैंप में योग्य चिकित्सक डॉ प्रताप सिंह, वरिष्ठ नेत्र शल्यक व उनकी टीम उपस्थित रही रही, जिनके द्वारा पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों की आँखों की निशुल्क जांच की गयी तथा आँखों को स्वस्थ रखने हेतु कैंप में उपस्थित होकर 98 लोगों द्वारा आँखों की जांच कराई गई। इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक राजेन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ