Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

बच्चियों के साथ हैवानियत करने वाला पुलिस के गिरफ्त में,बिस्कुट और शहद का लालच देकर घटना को दिया था अंजाम



शाहजहांपुर l थाना कांट के ग्राम भानपुर में दो बच्चियों से हैवानियत करने वाला आज दबोच लिया गया l आपको बता दे कि बच्चियां सरकारी नल पर नहा रही थी इसी दौरान गांव का ही अनिल उर्फ चमेली कंजड़ शहद निकालने का काम करता है गांव के लोग उसे शहद निकालने के लिए बुलाते थे उसी दौरान नल पर नहा रही बच्चियों को हैवानियत की नज़र से देखते हुए उसने बच्चियों को लुभाने के लिए एक दुकान से दो बिस्कुट पैकेट खरीदे और बच्चियों को खिलाएं फिर शहद खिलाने बहाने से साइकिल पर बैठाकर जंगल ले गया और मासूम बच्चियो संग हैवानियत का खेल खेला l बच्चियों के चिल्लाने से खंती से बच्ची के सिर पर वार कर मार दिया दूसरी बच्ची चिल्लाई तो उसका भी गला दबाए रहा मरा समझकर उसे छोड़कर फरार हो गयाl

 इधर बरेली जोन में पुलिस के आला अफसर जिले की पुलिस संग मीटिंग कर खुलासे को रणनीति बनाने लगे खुलासे को SOG को भी लगाया गया कई अन्य टीमो ने बेहतरीन प्रदर्शन कर आपसी कोआर्डिनेशन से घटना स्थल से छोटा एक लोहे का टुकड़ा मिला उस लोहे के टुकड़े की पूरी जानकारी की गई तो पता चला शहद निकालने आया कंजड़ अनिल उर्फ चमेली पुत्र सोनेलाल निवासी अजिजगंज कोतवाली शहद निकालने आया था उसके हाथ मे खंती थी यह टुकड़ा खंती का है पुलिस टीम ने छान बीन कर अनिल कंजड़ को गिरफ्तार किया कड़ी पूछताछ करने पर पूरा मामला सामने आया l मामले का खुलासा करने खुद बरेली जोन के आईजी/ADG राजेश पांडेय ने पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस कर उन्होंने घटना का खुलासा कर कहा शाहजहांपुर के डॉक्टर्स और पुलिस बधाई के पात्र है l

Post a Comment

0 Comments